किसान सभा ने मनाया प्रतिरोध दिवस संघर्ष करने की ली शपथ

करंट विज़न संवाददाता
ताखा, इटावा

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा ने ताखा तहसील पर इकट्ठे होकर प्रतिरोध दिवस मनाया और भाजपा के नेतृत्व वाली एन डी ए सरकार के सभी किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और जन विरोधी कानूनों व नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव ने बीज विधेयक 2025, बिजली विधेयक 2025 वीबी ग्राम जी अधिनियम 2025 तथा चार श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से 9 दिसंबर 2021 को विजई किसान आंदोलन की वापसी पर हुए लिखित समझौते का पालन कर सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने और सभी ग्रामीण जनता के कर्जे माफ करने की मांग की ‌ ‌। किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह ने किसान, मजदूर गरीब जनता के मुद्दों के लिए मांगे पूरी न होने तक निरंतर एकजुट संघर्ष करने की शपथ का वाचन किया । उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संघर्ष करने की शपथ ली । प्रतिरोध सभा को किसान सभा के जिला संयुक्त मंत्री शिवबचन सिंह (बच्चू), क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवकुमार, श्याम सिंह पीटीआई, शिवराम सिंह ने भी संबोधित किया । किसान सभा के जिला अध्यक्ष मास्टर राम बृजेश ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन पुष्पेंद्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *