जहानाबाद पंप कैनाल परियोजना का जल शक्ति मंत्री ने किया शुभारंभ 80.41 करोड़ की लागत से लाखों किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

फतेहपुर।जहानाबाद क्षेत्र में किसानों के लिए बड़ी सौगात के रूप में बहुप्रतीक्षित जहानाबाद पंप कैनाल परियोजना का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। 80.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से क्षेत्र के लाखों किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे खेती-किसानी को नई मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में सिंचाई संसाधनों के विस्तार को प्राथमिकता दे रही है, ताकि हर खेत तक पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव एवं चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन उपस्थित रहे। परियोजना से संबंधित तकनीकी जानकारी अभियंता आर.के. जैन ने दी।कार्यक्रम में सिंचाई एवं नहर विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने परियोजना को क्षेत्र के विकास और किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *