पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने आमजन की समस्याएं सुनकर दिए सख़्त दिशा-निर्देश

फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा पीड़ित को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता व जवाबदेही आवश्यक है।जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए।
