प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम शेड का लोकार्पण

 बच्चों को सुरक्षित व स्वच्छ भोजन व्यवस्था की सौगात

फतेहपुर।जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहजहांपुर मझिलेगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील (एमडीएम) शेड का विधिवत लोकार्पण किया गया। एमडीएम शेड के निर्माण से अब विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण में भोजन करने की सुविधा मिलेगी। इस शेड में एक साथ लगभग 80 बच्चे बैठकर भोजन कर सकेंगे, जिससे बच्चों की सुविधा के साथ-साथ स्वच्छता और अनुशासन भी सुनिश्चित होगा।लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रेमशंकर एडवोकेट, पूर्व ग्राम प्रधान महादेव उत्तम, पूर्व प्रधान दिनेश वर्मा एवं आलोक गौड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शेड का उद्घाटन किया। वक्ताओं ने कहा कि मिड-डे मील योजना बच्चों के पोषण और शिक्षा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, और इस प्रकार के बुनियादी ढांचे के विकास से योजना का उद्देश्य और प्रभावी रूप से पूरा होगा।कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री सुनील उत्तम, बृजभूषण पाठक, अभिषेक उत्तम, विनोद, मनीष उत्तम, शिवकुमार वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विमलेश सविता, सेक्टर अध्यक्ष अरविंद पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस पहल को बच्चों के भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *