पुलिस अधीक्षक फतेहपुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर गोष्ठी आयोजित
फतेहपुर।जनपद को शून्य मृत्यु ज़िला बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में जनपद में नियुक्त संवेदनशील मार्ग टीम एवं संवेदनशील थानों के प्रभारी, साथ ही समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने, दुर्घटनाओं की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक दुर्घटना की गंभीरता से जांच कर वास्तविक कारणों की पहचान की जाए।पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय व प्रांतीय राजमार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए, उन्हें हटाने के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरलोडिंग तथा तेज़ गति पर नियंत्रण हेतु व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “सड़क दुर्घटनाओं में एक भी जान का जाना अस्वीकार्य है। पुलिस, प्रशासन और आमजन के सहयोग से फतेहपुर को शून्य मृत्यु ज़िला बनाना हमारा संकल्प है।”इस गोष्ठी के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता और जनपद को सुरक्षित बनाने की दिशा में सख़्त कार्ययोजना स्पष्ट रूप से सामने आई है।
