फाइनल में बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ को 2 रन से हराया
फतेहपुर। अमौली विकास खंड अंतर्गत बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में आयोजित रीजनल प्रीमियर लीग (आरपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। खचाखच भरे मैदान में खेले गए फाइनल मैच में हंक इलेवन भलिगवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ को मात्र 2 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।टॉस जीतकर हंक इलेवन भलिगवा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 14.1 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। बालाजी स्ट्राइकर्स की ओर से कप्तान बाबी पंडित ने 3 विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की, जबकि अंकित शर्मा को 2 विकेट मिले। अन्य गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी कर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा।86 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ की टीम भी दबाव में नजर आई। जावेद खान ने 25 रन, अक्षय ने 16 रन और अंकित शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम 19.5 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। हंक इलेवन भलिगवा की ओर से आकाश सिंह ने 3 विकेट झटके, जबकि लकी सिंह और विनय सिंह को दो-दो सफलता मिली। डब्बू पंडित और मनीष यादव की कसी हुई गेंदबाजी ने जीत की नींव रखी। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट एसोसिएशन की चयनकर्ता अल्का सिंह, चेयरमैन आबिद हसन, आरपीएल अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। आरपीएल कमेटी द्वारा ग्राउंड कर्मियों को कैलेंडर व कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया। रोमांच से भरपूर इस फाइनल मुकाबले ने दर्शकों को यादगार क्रिकेट का अनुभव कराया और हंक इलेवन भलिगवा की जीत पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
