प्रदर्शनी पंडाल में समूह नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

करंट विज़न संवाददाता

इटावा। पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में प्रदर्शनी पंडाल में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता में बालिकाओं की कुल 13 टीमों ने भाग लिया, जबकि बालकों की 15 टीमों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नारायण कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान रेडवुड ग्लोबल स्कूल को तथा तृतीय स्थान अर्चना मेमोरियल स्कूल को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, एस.एस. मेमोरियल सैफई एवं प्रियंशी संस्कार वैली की बालिका टीमों को उनके सराहनीय प्रदर्शन हेतु सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। बालक वर्ग में एस.एस. मेमोरियल सैफई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल तथा तृतीय स्थान अर्चना मेमोरियल स्कूल को प्राप्त हुआ। वहीं पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल एवं कृष्णा एकेडमी की बालक टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर, मैनेजर डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि सीटीओ डोगरा शक्ति, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा प्राचार्य हैवरा डिग्री कॉलेज, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश, एचएन कॉलेज के प्रबंधक पवन, चित्रगुप्त कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश, पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक सक्सेना, थियोसॉफ्ट के प्रिंसिपल अनूप मिश्रा, एसएस मेमोरियल सैफई के प्रिंसिपल डॉ एसएन यादव, रेडवुड के प्रिंसिपल विवेक श्रीवास्तव एवं नारायण कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, मनीष सहाय, भारत विकास परिषद तुलसी के पदाधिकरी मौजूद रहे।

विजेता टीमों के खिलाड़ियों के साथ आयोजक व अतिथि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *