उद्घाटन मैच में ललौली ने फतेहपुर को हराया, विधायिका ने किया शुभारंभ
फतेहपुर।कस्बा किशनपुर में आयोजित केपीएल (किशनपुर प्रीमियर लीग) सीजन-7 का भव्य शुभारंभ 1 जनवरी को हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायिका कृष्णा पासवान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला ललौली और फतेहपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें ललौली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में फतेहपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ललौली टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान शहनवाज पहले ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद एहसान और हफीज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और निर्धारित 12 ओवरों में 158 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में आदर्श और मुलायम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन पूरी टीम 121 रन ही बना सकी। इस प्रकार ललौली ने उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए एहसान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजकों ने बताया कि केपीएल सीजन-7 के विजेता को 1.61 लाख रुपये एवं उपविजेता को 81 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे, जिससे आयोजन का माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा।
