व्यापारियों के प्रतिष्ठान का एक करोड़ का बीमा करे सरकार ओम रतन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की मांग

शावेज़ नक़वी

इटावा अग्निकांड जैसी घटनाओं में व्यापारियों का भारी नुकसान होता है इसलिए सरकार पंजीकृत व्यापारियों का एक करोड़ का बीमा निशुल्क कराए।उपरोक्त मांग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई की आईटीआई चौराहे पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने की। उन्होंने कहा कि 9 जनवरी को प्रांतीय इकाई कार्य समिति बैठक गाजियाबाद में होगी जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के समक्ष उक्त मांग रखी जाएगी। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा ने कहा प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में जीएसटी विभाग की विसंगतियां का मामला रखा जाएगा तथा अपनी पुरानी मांग जिस पर पूरा प्रदेश बनवारी लाल कंछल के साथ सरकार से मांग कर रहा है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद किया जाए। जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला ने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का सदस्यता अभियान चलने वाला है सभी व्यापारी जो पदाधिकारी बनना चाहते हैं वह सदस्यता अवश्य लें। बिना सदस्यता के कोई भी पदाधिकारी जिला या नगर की टीम में पदाधिकारी नहीं बन पाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री रमेश जैन व संचालन जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार पाल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, युवा शहर अध्यक्ष मुकेश दुबे, युवा जिला उपाध्यक्ष अंकुर, युवा शहर उपाध्यक्ष अमित दुबे, भोले, आशीष दत्त तिवारी, अश्वनी दुबे, युवा संगठन मंत्री कपिल पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित व्यापारी नेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *