Current Vision
इटावा। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ सहेली ने आर्मी डे के अवसर पर मेजर आशुतोष शर्मा का सम्मान रीना राठौर के आवास पर किया।
सर्वप्रथम रीना राठौर और संगीता अग्रवाल ने मेजर का तिलक वंदन किया, सावित्री अग्रवाल और रीना वर्मा ने पटका और शाल पहनाकर सम्मान किया। मोमेंटो देकर गुरुप्रेम प्यारी जादौन और क्षमा दीक्षित ने सम्मानित किया। मेजर आशुतोष ने अपने बॉर्डर पर रहने की कुछ यादें साझा की। जायन्ट्स सहेलियों ने कहा वास्तव में एक सैनिक ही है जिसके कारण हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। इसी के साथ जायन्ट्स सहेलियों ने पक्का तालाब साईं मंदिर पर गरीबों को खिचड़ी, लड्डू, बिस्किट, कंबल इत्यादि देकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जिसमे रीना राठौर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर क्षमा दीक्षित, फेडरेशन अधिकारी संगीता अग्रवाल अध्यक्ष विमल शर्मा, डीओए हेनु वर्मा, डीओएफ रीना राठौर, मीनाक्षी सक्सेना, इन्दिरा तिवारी, शारदा दीक्षित, सावित्री अग्रवाल, गुरुप्रेम प्यारी जादौन, रीना वर्मा, खुशबू पाठक आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम में उपस्थित जायन्ट्स सहेलियां।
