ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
फतेहपुर।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में थाना थरियांव पुलिस, इंटेलिजेंस विंग एवं एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।संयुक्त पुलिस टीम ने थाना थरियांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29/30.12.2025 को हुई ट्रैक्टर–ट्रॉली चोरी की घटना तथा थाना खागा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.12.2025 को हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 ट्रैक्टर,01 ट्रॉली,05 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गई है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।फतेहपुर पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा व विश्वास की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है। जनपद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर लगातार कठोर कार्रवाई जारी रखे हुए है।
