स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारी में जुटी नगर पालिका
इटावा। नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम सुनील कुमार की देखरेख में डॉ. हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के नेतृत्व में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया।
डॉ. हरीशंकर पटेल ने कूड़े को घर के बहार न फेकनें की अपील की। आईटीसी से सुजीत कुमार और जिओस्टेट से विवेक सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 – 26 में नगर पालिका परिषद इटावा को प्रथम लाने के उद्देश्य से डोर टू डोर गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा तथा हानिकारक कूड़े को अलग- अलग डस्टबीन में डालने की अपील की। पक्का तालाब स्थित नगरा तथा आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
समाज उत्थान समिति के इन्जी राजेश कुमार वर्मा , सुन्धाशु वर्मा ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया
इस मौके पर सफाई नायक- नरेश, पालिका स्टाफ सहयोगी अंशुल, आसिफ भी उपस्थित रहे।
