पौधे का दान करती नेहा कुशवाहा
दिबियापुर ।नगर निवासी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित नेहा कुशवाहा अपनी सतत् पर्यावरण संरक्षण मुहिम के माध्यम से समाज को लगातार प्रेरित कर रही हैं। वर्तमान समय में जब पर्यावरण संकट वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है, ऐसे में नेहा जैसे युवाओं की पहल जनजागरूकता का सशक्त माध्यम बन रही है। वर्ष 2015 में पौधारोपण अभियान की शुरुआत करने वाली नेहा कुशवाहा ने हर छोटे-बड़े अवसर पर पौधा दान की एक सकारात्मक परंपरा को आगे बढ़ाया है। उनका मानना है कि पर्यावरण की रक्षा लोगों के व्यक्तिगत प्रयासों से ही संभव है। अब तक 3546 पौधों का दान एवं रोपण कर चुकीं ‘वाटर हीरो’ नेहा कुशवाहा ने एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने घर में अनुपयोगी पड़े एक घड़े में उगाए गए अनार के पौधे को घड़ा सहित ढ़रकन निवासी सनी शाक्य को दान किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पुनः उपयोग (री-यूज़) और संसाधन संरक्षण का भी संदेश देती है। सनी शाक्य ने पौधे को सहर्ष स्वीकार करते हुए उसकी नियमित देखभाल करने और उसे फलदार वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। नेहा कुशवाहा की यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर पर्यावरण के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी देती है।
