डीएम, एसएसपी ने नुमाइश का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

इटावा। जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा और नुमाइश के व्यापारियों से बातचीत की।
जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एडीएम संदीप श्रीवास्तव, सीओ सिटी अभय नारायण राय, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों एवं व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित के साथ नुमाइश की व्यवस्थाओं को देखा और व्यापारियों से बातचीत की। नुमाइश देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है, शहर ही नहीं अपितु ग्रामीण अंचलों सहित आसपास के जनपदों से भी लोग नुमायश देखने आ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था से व्यापारियों और नुमाइश देखने वाले खास कर महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नुमाइश पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों में भी इस बार बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। जिला अधिकारी अपनी टीम के साथ सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था तक पर पैनी नजर रखे हुए हैं। नुमाइश में इस बार क्रान्तिकारी परिवर्तन किए गए हैं, शुरू में कुछ यथास्थिति से थोड़ा असहज लगा परंतु परिवर्तनों के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। नुमाइश में आये व्यापारी और दर्शक दोनों उत्साहित हैं। अब नुमाईश अपने पूरे शबाब पर है और जमता भी नुमायश का भरपूर आनन्द ले रही है।

नुमायश का भ्रमण करते डीएम व एसएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *