ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर कार्यवाही कर रोक लगाई जाए – डीएम

इटावा। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर कार्यवाही कर रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा पहाड़ियों व टीलों को काटकर प्रकृति को खत्म न किया जाए। बंजर जमीन या जहां टीले वगैरह न हो वहां खनन किया जाए। प्रवर्तन का कार्य सख्ती से किया जाए। उदी मोड़ पर किस प्रकार के भार वाली ओवरलोडिंग गाड़ियां आती है, उनकी जांच की जाए व उन्हें बंद कराया जाए साथ ही कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की सहायता लेकर प्रवर्तन का कार्य कराया जाए। नव वर्ष पर अपराधों को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं नुमाइश, चर्च आदि भीड़ वाली जगहों पर निगरानी रखी जाए, जिससे किसी भी प्रकार का अपराध या कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि नकली दवा बेचने व बनाने वालों को पकड़ा जाए एवं मेडिकल स्टोर पर जांच की जाए और सैंपल लिए जाएं। जो झोलाछाप डॉक्टर पिसी हुई दवा पर्ची में देते हैं, उनके सैंपल लिए जाएं एवं दूध, मसाले, नकली सरसों तेल व अन्य खाद्य पदार्थ आदि के सैंपल लिए जाएं और नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले पर कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *