डीएम ने शिवराजपुर मंदिर सौंदर्यीकरण व गौशाला का किया निरीक्षण, गुणवत्ता और निगरानी पर दिया ज़ोर

 

 

फतेहपुर । तहसील बिंदकी के ब्लॉक मलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवराजपुर में स्थित प्राचीन रसिक बिहारी लाल जी महाराज एवं गिरधर गोपाल मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का गुरुवार को जिलाधिकारी रविंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत परिसर का भ्रमण कर पुरातत्व विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।बताया गया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 1.41 करोड़ रुपये की स्वीकृत धनराशि से कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। साथ ही मंदिर की प्राचीन संरचनाओं एवं ऐतिहासिक कलाकृतियों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने पर विशेष बल दिया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने ग्राम गिरधर गोपाल नंदी गौशाला, शिवराजपुर का भी औचक निरीक्षण किया। मौके पर 428 गौवंश मौजूद पाए गए। गौशाला में भूसा, पशु आहार एवं हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई। सीसीटीवी कैमरे, विजिटिंग रजिस्टर एवं स्टॉक रजिस्टर अद्यतन पाए गए। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी से टीकाकरण एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने गौशाला की नियमित निगरानी के लिए साप्ताहिक निरीक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। ठंड से बचाव हेतु काऊ कोट, तिरपाल एवं अलाव की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। खंड विकास अधिकारी मलवा ने बताया कि गौवंशों के लिए तीन बीघा भूमि में नेपियर घास की खेती की गई है।जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार बिंदकी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में उपलब्ध पशुचर, परती एवं नवीन परती भूमि को चिन्हित कर ग्रामसभा को उपलब्ध कराया जाए, जिससे हरे चारे की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर के पास मियावाकी पद्धति से कराए गए पौधरोपण का भी अवलोकन किया गया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिंदकी, खंड विकास अधिकारी मलवा, पुरातत्व विभाग के अधिशासी अभियंता, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *