इटावा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग, उ.प्र. लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत की अनन्ति मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसम्बर को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पंचायत निर्वाचन नामावली में छूटे हुये मतदाताओं के नाम परिवर्धन के लिए प्रपत्र-2 संशोधन के लिए प्रपत्र-3 विलोपन के लिए प्रपत्र-4 पर भरकर 30 दिसम्बर तक बीएलओ को उपलब्ध कराकर अपना नाम पंचायत निर्वाचक नामावली में जुड़या सकते हैं। उक्त के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा समस्त बीएलओ को निर्देश दिये गए हैं कि समस्त बीएलओ अपने आवंटित मतदान केन्द्र / स्थल पर उपस्थित रहकर त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची से सम्बन्धित दावा आपत्ति 30 दिसम्बर तक प्राप्त करें। एक जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी आवेदन स्वीकार किये जायेगे। अनुपस्थित पाये जाने, कार्य की लापरवाही करने या किसी प्रकार की शिकायत पायी जाने पर सम्बन्धित बीएलओ/पर्यवेक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सहित समस्त राजनैतिक दल आदि उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल।
पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण के सम्बन्ध को लेकर डीएम ने की बैठक
