फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शहर में संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां मौजूद सुविधाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे में पेयजल, हीटर, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए। निरीक्षण के क्रम में डीएम साईं मंदिर गेट भी पहुंचे, जहां ठंड से बचाव के लिए दो महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए। कंबल पाकर महिलाओं ने जिलाधिकारी को आशीर्वाद दिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने बस स्टेशन स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठंड से बचाव की सभी सुविधाएं दुरुस्त रहें और किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डॉ. अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
