यूनिवर्स इटावा के साथ हुआ महोत्सव की प्रतिस्पर्धाओं का समापन
शावेज़ नक़वी
इटावा। इटावा महोत्सव के समापन से पहले यूनिवर्स मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन महोत्सव पंडाल में किया गया। कार्यक्रम के कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशी पाल ने विनर का खिताब जीता। इसके अलावा गार्गी राजपूत ने फस्ट रनर अप, काव्यांजलि ने सेकंड रनर अप बनकर बाजी मारी। मध्यम वर्ग में भावना धनगर विजेता रही। जबकि पारुल यादव फर्स्ट रनर अप व काजल पाल ने सेकंड रनर का ख़िताब अपने नाम किया। वरिष्ठ वर्ग में दीपिका सक्सेना ने यूनिवर्स का खिताब जीता। प्रतीक्षा राठौर ने फर्स्ट रनर अप व निहारिका भदौरिया सेकंड रनर अप चुनी गई। प्रतिभागियों ने इंट्रोडक्शन राउंड, कैटवॉक, क्विज व डांस राउंड के जरिए निर्णायकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका संगीता गौर, रेनू, खुशबू ने निभाई। अंत में विजेताओं को ताज, बुके, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संगीता गौर ने मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया का प्रतीक चिन्ह शॉल आदि भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सहसंयोजक स्वाती गौर, शालिनी गौर, ओपी गौर, नेहा दीक्षित समेत बड़ी संख्या में आयोजन मंडल की टीम शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा गौर ने किया। यूनिवर्स मॉडल के ख़िताब के साथ दिव्यांशी, भावना, दीपिका।
