कलेक्ट्रेट में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
इटावा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम से कम अथवा पूर्ण रूप से खत्म करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में सड़क सुरक्षा को लेकर वृहद अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं वाली सड़कों को चिन्हित कर उन पर संबंधित अधिकारी द्वारा जो भी आवश्यक हो, जैसे मैटल बीम, साईनबोर्ड एवं लाइटिंग की उचित व्यवस्था आदि कराई जाए, जिससे दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सके। उन्होंने दुर्घटना बाहुल्य सड़कों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने वाले बिंदुओं को चिन्हित करके तथा मौके पर जाकर उन पर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जहां रेडियम की पट्टियां फीकी हो गई है वहां पर नई रेडियम पट्टियां बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करके सड़क दुर्घटनाओं पर कमान लगाई का सकती है एवं सड़कों के किनारे बसे गांवों में चौपाल लगाकर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत होने वाली दुर्घटनाओं से जागरूक कराया जाए। उन्होंने कहा सड़कों पर जहां मेजर कट है उन्हें तत्काल बंद करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश देते डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल।
