जिलाधिकारी ने दी जनता को सौगात, नुमायश 20 दिन बढ़ी

डीएम एसएसपी ने आशू फोटोग्राफर को किया सम्मानित

इटावा। जिले की 116 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर इटावा महोत्सव के पंडाल कार्यक्रमों का समापन हो गया। डीएम शुभ्रंत कुमार शुक्ला ने जिलावासियों को बड़ी सौगात देते हुए महोत्सव की अवधि को 20 दिन और बढ़ाने की घोषणा की अब लोग अगले करीब 3 सप्ताह तक प्रदर्शनी और मेले का लुफ्त उठा सकेंगे महोत्सव पंडाल में अयोजित समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम ल शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसएसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजलन कर किया। डीएम ने कहा कि इटावा महोत्सव अपने सांस्कृतिक समृद्धि के कारण देश के लिए चुनिंदा आयोजनो में शामिल है। यह केवल एक मेला नहीं बाल्की जिले का लोकपर्व है। एसएसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने सफल आयोजन के लिए प्रदर्शनी समिति और जनता को बधाई दी। एसडीएम सदर व सचिव विक्रम सिंह राघव ने एक माह तक चले कार्यक्रम के लिए सकुशाल संपन्न होने पर सभी को आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरन विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजन प्रयोजको, सुरक्षा और स्वच्छता कर्मियों सहित प्रशासनिक अधिकारियो को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदर्शनी कार्यालय के कर्मचारी और प्रमुख दूकानदारों को भी उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डीएम ने पंडाल के कार्यक्रमों की फोटॉग्राफी के लिए आशू को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कुश चतुवेर्दी ने किया। आशू फोटोग्राफर को सम्मानित करते डीएम व एसएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *