करंट विज़न संवाददाता
इटावा। जनपद प्रदर्शनी एवं पशु मेला इटावा के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालक का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के प्रधानाचार्य सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने किया। मुख्य अतिथि का संयोजक राम सेवक चौहान व सचिव हाकी सैयद नईमउद्दीन ने शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के प्रथम मैच में माउंट लिट्रा ने फाइनल ब्लेज़ क्लब को 3-0 से पराजित किया। द्वितीय मैच में फ्रेंड्स क्लब व केंद्रीय विद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स क्लब 3-0 से विजयी रही। तीसरे मैच में सेवन हिल्स ने स्टेडियम बी की टीम को 1-0 से पराजित किया। चौथे मैच में सेंट मेरी इंटर कॉलेज ने आश्रम पद्दति को 5-0 से पराजित किया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीम ने भरथना ए की टीम को 3-0 से पराजित किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्टेडियम ए की टीम ने भरथना बी को 3-0 से पराजित किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में माउंट लिट्रा की टीम ने सेवन हिल्स को 3-1 से तथा चौथे क्वाटर फाइनल मैच में फ्रेंड्स क्लब की टीम ने सेंट मेरी इंटर कॉलेज को 1-0 से पराजित किया। पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने माउंट लिट्रा को 2-0 तथा दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ए ने फ्रेंड्स क्लब को 1-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइल मुकाबला स्पोर्टस कालेज व स्टेडियम की टीम के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज की टीम ने स्टेडियम की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता संम्पन्न कराने में निर्णायको की भूमिका में धीरज पाठक, अजय पाल सिंह, अमित यादव व वेद प्रकाश रहे। फाइनल मैच के उपरांत वरिष्ठतम खिलाड़ियों नारायण किशोर बाजपेयी, सुभाषित सेन गुप्ता व विजय प्रकाश को बैज लगाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता संयोजक रामसेवक सिंह चौहान, सैय्यद नईमुद्दीन सचिव हॉकी इटावा, बृजेन्द्र सिंह पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर, देवेंद्र कुमार पाल, आलोक राज बाजपेई, देवाशीष बाजपेयी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सर्वेन्द्र चौहान का स्वागत करते आयोजक।
