खेत के रास्ते पर युवक का शव ,इलाके में सनसनी , पुलिस जांच में जुटी

 

करंट विज़न संवाददाता
ताखा, इटावा

ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिलचीपुर से कदमपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त किरतपुर निवासी राजीव बाथम (35 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रास्ते के किनारे पड़ा है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी व चौकी प्रभारी तरुण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी और शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान राजीव बाथम पुत्र स्वर्गीय रामशरण बाथम निवासी किरतपुर के रूप में हुई।
6 माह पहले हुआ था सिर का ऑपरेशन
मृतक के भाई सत्यभान ने पुलिस को बताया कि राजीव के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण करीब 6 माह पहले उसका ऑपरेशन हुआ था। इस सर्जरी के बाद से ही उसकी मानसिक स्थिति स्थिर नहीं थी। गुरुवार शाम वह परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकल गया था, जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव बरामद हुआ पुलिस और
फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई
पुलिस द्वारा शव का गहनता से निरीक्षण किया गया। शुरुआती जांच में शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने से बात की गई तो उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने मानसिक बीमारी की बात कही है। मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामले की विधिक जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *