
इटावा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी महामंत्री नितिन तिवारी सहित पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने एक साथ मिलकर जिलाधिकारी से मुलाकात की और लिखित शिकायत करते हुए सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह की संपत्ति की जांच करवाने की मांग की है। जिलाधिकारी को सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि इटावा में तैनात सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह एक भ्रष्ट एवं अष्टाचार में लिप्त अधिकारी तथा अनैतिक कृत्य करने वाला अधिकारी है। उपरोक्त अधिकारी के समक्ष कर्मकार क्षतिपूर्ति सम्बन्धी पत्रावलिया विचाराधीन चल रही हैं। उक्त पत्रावलियों में आदेश पारित करने के लिये अनैतिक रूप से अधिवक्ताओं से सुविधा शुल्क की मांग की जाती है जो अधिवक्ता उक्त अधिकारी को सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जाहिर करता है, उन अधिवक्ताओं के साथ उक्त भ्रष्ट अधिकारी गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करता है। उक्त मामले की शिकायत को लेकर अधिवक्ता उक्त अधिकारी के कार्यालय में गये तो उक्त भ्रष्ट अधिकारी ने सभी अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा धमकी देकर कहा कि जिले के सब वकील मिलकर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हैं। उक्त भ्रष्ट अधिकारी की धमकी का सम्पूर्ण वीडियो अधिवक्ताओं द्वारा रिकॉर्ड किया गया है जिससे उक्त अधिकारी की कार्यशैली से सभी अधिवक्ताओं के गौरव एवं गरिमा को ठेस पहुची है। उक्त अष्ट अधिकारी अधिवक्ताओं द्वारा जो प्रार्थना पत्र दिये जाते है, उन्हें भी नहीं लेता है और उन्हें फेंक देता है और विधि विरुद्ध मनमाने ढंग से पत्रावलियों में मनमाने आदेश पारित कर खारिज कर अधिवक्ताओं को हैरान व परेशान करता है। न्याय हित में उक्त भ्रष्ट अधिकारी के सेवा आचरण व कार्यशैली एवं चल अचल सम्पत्ति की जाँच विजिलेंस से कराया जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर सभी जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो 03- डीएम से मिलने जाते डीबीए अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य अधिवक्ता।
