घर की रौनक होती हैं बेटियां: सरिता भदौरिया

इटावा महोत्सव पंडाल में घर की लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम आयोजित

इटावा। बेटियां घर की रौनक होती हैं, जिस घर में बेटियां नहीं होती वह घर अधूरा होता है। बेटियों को पराया धन समझा जाता है, लेकिन बेटियां जब पराये घर जाती हैं तो बेटियां इतनी ऊर्जा, प्रतिभा और टेलेंट लेकर जाती हैं कि वह अपने और पराये का भेद नहीं करतीं। यह बात मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सोमवार को इटावा महोत्सव पंडाल में घर की लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम का मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व जागृति वर्मा के मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कही। उनका संयोजक डॉ ज्योति वर्मा ने शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। खास बात यह थी कि विधायक अपनी नातिन राज नंदनी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं। विधायक ने शिशु वर्ग की बेटियों का तिलक लगाकर सम्मान किया। अमृषा पटेल ने रोली चावल से संयोजक ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बेटियों ने रंगोली, पोस्टर बनाये और मेहंदी लगाई। 50 से अधिक स्कूलों की बेसिक, माध्यमिक व स्नातक की छात्राओं ने करीब 25 से अधिक ग्रुप व एकल नृत्य में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम सफल बनाने में अश्विनी कुमार एडवोकेट, मुकेश बाबू, उज्ज्वल पटेल, आंचल वर्मा, मुनिराज वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। संचालन जागृति वर्मा ने किया। निर्णायक पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणा कश्यप, संगीतज्ञ प्रेम किशोरी, शिक्षक शालिनी वर्मा रहीं। कार्यक्रम में सभासद शरद वाजपेई, सभासद पूनम पांडेय, नमिता तिवारी, श्यामला पांडेय,शिखा पाल, अंजू वर्मा, मंजू वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव, गजेंद्र मिश्रा, प्रमोद राठौड़, अखिलेश कौशिक, ममता कुशवाहा, शिखर चतुर्वेदी, जितेंद्र जैन, आनंद मित्तल, संजीव चतुर्वेदी, निर्मल सिंह कुशवाहा, विवेक रंजन गुप्ता,जयशिव मिश्रा, राजेश वर्मा, योगेश कुमार, जेई राज कुमार पटेल, देवेंद्र चौहान, चंदन पोरवाल, अतुल वीएन चतुर्वेदी, मसूद तैमूरी, रमेश चौधरी, विजय पटेल, करन पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *