दरगाह बुखारी साहब मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज़

फफूँद क्रिकेट क्लब के आयोजन में फफूँद इलेविन ने पंडित इलेविन को हराया

करंट विजन संवाददाता

फफूंद (औरैया)। नगर में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से फफूंद क्रिकेट क्लब की ओर से सोमवार को दरगाह बुखारी साहब के पास स्थित मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हज़रत पीर बुखारी शाह साहब की दरगाह के समीप आयोजित इस टूर्नामेंट ने खेल और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर निवासी समाजसेवी साहुल सिंह (प्रधान पति) पुत्र विनोद कुमार दोहरे ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने खेल भावना बनाए रखने और अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया। साहुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट जैसे खेल युवाओं में अनुशासन टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करते हैं। ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हैं बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा भी देते हैं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट कराने के लिए प्रेरित किया । आयोजन की जिम्मेदारी शकील खान, अयान खान मेव, फारुख खान मेव, आज़म खान मेव और आलम सलमामनी ने संभाली। वहीं मैदान व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में अबसार खान मेव, कल्लू खान, गोलू खान, अरबाज सहित अन्य युवाओं की सक्रिय भूमिका रही, जिनके प्रयासों से मैच शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में खेला गया । टॉस जीतकर फफूंद इलेविन ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी पंडित इलेविन की टीम निर्धारित आठ ओवरों में 7 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फफूंद इलेविन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 4.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया। मैच की अंपायरिंग अरबाज आलम और मुख़्तार ने की, जबकि रोमांचक कमेंट्री आलम पेंटर ने की जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा। स्थानीय खेल प्रेमियों की अच्छी-खासी भीड़ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्रीय खिलाड़ियों को पहचान दिलाना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *