चेयरमैन अनवर कुरैशी ने किया निरीक्षण
फफूंद (औरैया) । नगर के ऐतिहासिक ईदगाह की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जो पिछले वर्ष हुई भारी बारिश के कारण मिट्टी ढहने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी का निर्माण कार्य अब जिला पंचायत द्वारा शुरू करा दिया गया है। बुधवार को नगर पंचायत फफूंद के चेयरमैन अनवर कुरैशी ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर चल रहे कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।
विदित हो कि एक वर्ष पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के चलते ईदगाह के पास की सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था जिससे यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों और नमाजियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय निवासियों और नगर पंचायत की मांग पर जिला पंचायत ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी थी। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन अनवर कुरैशी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि ईदगाह मार्ग नगर का महत्वपूर्ण रास्ता है और इसके बन जाने से लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय सभासद और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे जिन्होंने सड़क का कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
