करंट विज़न संवाददाता
इटावा। जिला राइफल क्लब द्वारा आयोजित 13वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ सिटी अभय नारायण राय उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजक एवं अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता चंद्र मोहन तिवारी ने फूलों का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल में राजीव कुमार, आशुतोष कुमार एवं युवराज यादव चैंपियन ऑफ चैंपियन बने। 10 मीटर एयर पिस्टल में अग्रज प्रताप सिंह, शिवम पाल एवं हर्षित दुबे ने चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता। लिटिल चैंप वर्ग में पीप साइट राइफल में श्राव्या, ओपन साइट राइफल में ईवा, लिटिल चैंप पिस्टल में सूर्य, ध्रुव कुमार एवं जतिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मारी। प्रतियोगिता में इटावा, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, बस्ती, विधूना एवं शिकोहाबाद जनपदों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में हेमंत सिकेरा, गौरव पटेल, प्रांशु चतुर्वेदी, धैर्य श्रीवास्तव, हार्दिक तिवारी, आलोक, निखिल, अनिल कुमार पाल एवं हरिओम पाल ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। 10 मीटर एयर पिस्टल में विशेष, अनुराग, हर्षित एवं संचीत ने पदक अपने नाम किए। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में कशिश तथा एन आर राइफल वर्ग में स्पर्शिका राठौर ने पदक प्राप्त किए।।शॉटगन नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ऋत्विक तिवारी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता जिला राइफल क्लब के तत्वावधान में एससीए शूटिंग अकादमी, कुनेरा में आयोजित की गई।
मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ सीओ व आयोजक।
