लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी
करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया) नगर में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मौजूद पास्टर ने यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला इसके बाद देश में खुशहाली की दुआएं करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और केक व मिठाई वितरित की।
गुरुवार को ईसा मसीह के जन्मदिन क्रिसमस पर्व को बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया।ईसाई समुदाय के लोगों ने बुधवार शाम से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं।गुरुवार सुबह कस्बे के मोहल्ला मोतीपुर में किशनलाल के आवास पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रार्थना सभा के बाद पास्टर प्रकाश सिंह डेविड ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यीशु का धरती पर आने का उद्देश्य मानव कल्याण और शांति का संदेश देने के साथ ही मानव जीवन को पाप मुक्त करना था।प्रभु यीशु अपने बन्दों से बहुत प्यार करते थे तमाम तकलीफें उठाने के बाद भी वह मानवता की भलाई के लिए लगे रहे और लोगों को गुनाह से बचाने के लिए वह सलीब पर चढ़कर कुर्बान हो गए।पास्टर ने इसके बाद बाइबल पाठ पढ़कर सुनाया और देश मे खुशहाली की दुआ करायी इसके बाद मिठाई वितरित की गई।फफूंद में अन्य जगहों पर भी लोगों ने क्रिसमस को धूमधाम से मनाया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।क्रिसमस पर्व क्षेत्र के गांव सिंगलामऊ में भी बहुत धूम से मनाया गया और केक काटकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दीं।इस दौरान शीला एस्टर,जया,अन्नू,मोहित,संतोष नथेनियल,राकेश नथेनियल,अमित कुमार,आशीष मसीह,रमेश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
