वैज्ञानिक प्रतिभा दिखाकर बच्चों ने बढ़ाया इटावा महोत्सव का मान

प्रदर्शनी पंडाल में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

इटावा। प्रदर्शनी पंडाल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। 134 से अधिक माध्यमिक, बेसिक व सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के 4 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता के बल पर विगत वर्षो का रिकॉर्ड तोड़कर विज्ञान के क्षेत्र में उनके नए- नए प्रयोग व आयामों को मेले के जरिए प्रदर्शित किया गया। निर्णायक मंडल ने विज्ञान के चलित, अचलित व कोलाज से जुड़े 150 विभिन्न श्रेणी के मॉडल चयनित किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डीआईओएस अतुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। मुख्य अतिथि ने कहा विज्ञान मेले में आपने जो मॉडल प्रदर्शित किये है इसमें आकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। आपका उत्साह देखते बन रहा है। हम जानते हैं कि विज्ञान केवल पुस्तकों की विषय वस्तु नहीं है यह सोचने की, समझने की, प्रश्न करने की कला भी है। विशिष्ठ अतिथि डीआईओएस अतुल कुमार सिंह ने कहा आज के इस आयोजन से इतनी बड़ी उपलब्धि आपको मिल रही है, इतना बड़ा मंच मिल रहा है आपको अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए इससे बड़ी गर्व की बात क्या होंगी। समापन सत्र में अति विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला जज व अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत इटावा डॉ. देवेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में विज्ञान मॉडल अब तक नहीं देखे थे निश्चित रूप से इटावा में वैज्ञानिक प्रतिभा के क्षेत्र में बच्चों की रुचि कुछ नए आयाम निर्धारित करने वाली है। विशिष्ठ अतिथि एडीआईओएस डॉ मुकेश यादव ने कहा इटावा महोत्सव के अन्य आयोजनों की तुलना में विज्ञान मेले में बच्चों की सहभागिता सर्वाधिक रहती है। यह निश्चित हो गया है कि विज्ञान के प्रति इटावा में जो अलख विज्ञान मेला जगा रहा है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। सीओ आरुषि सिंह ने बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा का आकंलन करते हुए कहा कि यह विज्ञान मेला अपने आप में एक ऐसा विज्ञान समागम है जहां बच्चे न सिर्फ अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर रहे हैं बल्कि आने वाले समय में बच्चों की यह वैज्ञानिक प्रतिभा उनके भविष्य निर्माण में भी सहायक होगी। विज्ञान मेले के साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संत विवेकानंद सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की टीम व डीपीएस की टीम पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की टीम रही जबकि तीसरे स्थान पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी की टीम विजेता बनी।कार्यक्रम के समापन सत्र में अध्यक्ष डीन डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, रिसोर्स पर्सन कठपुतली से विज्ञान कला सिखाने वाले शिव कुमार श्रीवास्तव व मैजिक शो के लिए राजेश कुमार, कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले डॉ. राजीव चौहान, डॉ. आशीष कुमार, इंजीनियर नीरजा शर्मा, विवेक मिश्रा, देव शक्ति, डॉ. आशुतोष, डॉ. खुशबू गुप्ता, डॉ. आशीष त्रिपाठी, डॉ. ब्रजेश, इं. पियूष कुमार व विद्यालयों में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विज्ञान शिक्षक कुलदीप कश्यप को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, रिसोर्स पर्सन, प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चित्रा परिहार ने किया।
इस मौके पर एडीआईओएस एवं कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. मुकेश यादव, सुदिति ग्लोबल के प्रधानाचार्य कमल कुमार, जीसी जीनियस स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत्त अवस्थी, रेड बुल ग्लोबल स्कूल से विवेक श्रीवास्तव, अरिस्टो वर्ल्ड स्कूल से डॉ. वेदपाठी, नारायण कॉलेज आर्ट एंड साइंस से प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज से अनूप मिश्रा, पुलिस मॉडर्न स्कूल से अभिषेक सक्सेना, जिला सामान्य व्यक्ति समग्र शिक्षा माध्यमिक डॉ. अखिलेश सिंह, एमनी विजन स्कूल से प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैफई से डॉ. एसएन यादव, सेंट मैरी इंटर कॉलेज से फादर डॉ. सीजू जॉर्ज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज से उमेश चंद्र यादव, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, किड्स वैली स्कूल बसरेहर के प्रधानाचार्य मनोज यादव, डिवाइन लाइट के प्रधानाचार्य मनोज एम एस, सुदिति ग्लोबल अकैडमी औरैया की प्रधानाचार्य नीलम आनंद, ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रितु यादव, आनंद मित्तल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *