याकूबपुर औरैया में आयोजित छठवां आछे लाल वर्मा वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल के रोचक मुकाबले में जम्मू ने आगरा को 21- 16 तथा दूसरा मैच 21-15 को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया विजेता टीम को बिधूना विधानसभा की विधायका श्रीमती रेखा वर्मा ने 5100 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की वही उपविजेता को₹3500 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर बोलते हुए रेखा वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद जहां खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा उठता है वहीं उन्हें आगे बढ़ने का मौका प्रदान करता है श्री आछेवर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख के नाम से आयोजित होने वाली यह ट्रॉफी याकूबपुर के लिए एक गौरव की बात है चूकि आछे लाल वर्मा याकूबपुर का पर्याय है उनके नाम पर यह आयोजन उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है आयोजक रविंद्र राजपूत रवि जिला अध्यक्ष जिला बालीवाल एसोसिएशन औरैया द्वारा यह पहल बहुत ही सराहनीय है इससे पूर्व लीग मैच में जम्मू ने पैंथर याकूबपुर को मैनपुरी ने इटावा को वाह आगरा ने रूरा को मैनपुरी ने तिर्वा को आगरा ने महादेव कानपुर नगर को परास्त किया वही सेमीफाइनल में अग्रणी मुरैना को और जम्मू ने वाह को पराजित किया इससे पूर्व रानू पालीवाल विधानसभा अध्यक्ष गौरव रघुवंशी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्याम बाबू यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ नवीन वर्मा अंबर सिद्दीकी राजेश राजपूत राजेश त्रिवेदी जितेंद्र सिंह अनवेद राजपूत कमलेश कुमार ऋषि राज शिवम विवेक कुमार अरविंद प्रताप गंभीर यादव हिमांशू ठाकुर गौरव आदि द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया
आगरा को हराकर जम्मू क्लब ने किया आछे लाल वर्मा वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा
