फतेहपुर।एसपी फतेहपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित काउंसलिंग के माध्यम से वैचारिक मतभेद और आपसी मनमुटाव से जूझ रहे एक दंपति के दांपत्य जीवन में पुनः समझ और विश्वास की बहाली हुई। काउंसलिंग के उपरांत दंपति ने सभी गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने का निर्णय लिया। परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद काउंसलरों द्वारा दोनों पक्षों की बातों को धैर्यपूर्वक सुना गया तथा आपसी संवाद, संयम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के महत्व को विस्तार से समझाया गया। शांत और सकारात्मक वातावरण में हुई काउंसलिंग ने विवाद समाधान में अहम भूमिका निभाई। काउंसलिंग के सफल परिणामस्वरूप दंपति ने अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत देने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन की इस पहल को समाज में परिवारिक सौहार्द और सामाजिक स्थिरता की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया गया।
परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग से फिर जुड़ा टूटा रिश्ता, दंपति ने साथ रहने का लिया संकल्प
