इटावा। ताखा विकास खण्ड क्षेत्र की बछरोई ग्राम पंचायत में नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन ताखा ब्लॉक प्रमुख ध्रुव यादव चीनी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि लाइब्रेरी से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं,साथ ही वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है,जिससे छात्र-छात्राएं यहां बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। ग्राम विकास अधिकारी मृदुल कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी में प्रवेश के लिए प्रति माह 200 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार,ग्राम विकास अधिकारी मृदुल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि राधामोहन शाक्य,पंचायत सहायक ज्योति शाक्य सहित ग्राम पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्लॉक प्रमुख ध्रुव यादव ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
