प्रभारी मंत्री ने पंचनद प्रेरणा स्टोर का किया उद्घाटन
इटावा। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ.प्र. धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री ने लखना में पंचनद प्रेरणा स्टोर एवं दो दुकानों का उद्घाटन किया साथ ही लखना देहात में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का शिलान्यास सहित अध्ययन कक्ष एवं पंचायत घर का अनावरण किया। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत लखना देहात, विकास खण्ड महेवा में जन चौपाल आयोजित हुई। प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जन चौपाल में सभी विभागों के स्टॉल अवश्य लगाए जाएं एवं आमजनमानस को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए जिससे वह योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की जानकारी लेनी हो तो पंचायत घर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने यह भी अवगत कराया कि बच्चे पढ़ने के साथ-साथ रोजगार की जानकारी लें एवं उसमें सहभागिता अवश्य करें। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की जानकारी कर रोजगार करें। ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में सभी रोजगार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेटी के जन्म से लेकर शादी तक की चिंता कर रही है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में शादी करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए बल्कि इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने जन चौपाल में सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ अवश्य लिया जाए। आयुष्मान कार्ड सभी बनवाएं एवं उसका लाभ अवश्य लें। प्रभारी मंत्री द्वारा बालविवाह रोकने हेतु शपथ दिलाई गई। जन चौपाल के दौरान मंत्री द्वारा अन्नप्राशन एवं गोदभराई का कार्यक्रम कराया गया एवं ग्राम विकास विभाग के लाभार्थी, मुख्यमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के प्रमाण-पत्र दिए गए। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा अन्नू गुप्ता, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सन्नी, सिद्धार्थ शंकर, कमलेश कठेरिया, ग्राम प्रधान शशिबाला, उप जिलाधिकारी भरथना आईएएस काव्या सी, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक आरएन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहे। पंचनद प्रेरणा स्टोर का उद्घाटन करते प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति।
