फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना थरियांव पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।थाना थरियांव पुलिस द्वारा नाबालिग से कुकर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है।पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों व महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों के प्रति जनपद पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है और ऐसे मामलों में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।जनपद पुलिस आमजन की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
थरियांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
