इटावा। पांच दिवसीय बैंकिंग को लागू करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियन के आह्वान पर इटावा जिले के सभी बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा पर धरना प्रदर्शन किया।
संगठन के जिला समन्वयक राजीव सिंह ने बताया की यह धरना पांच दिवसीय बैंकिंग को जल्द से जल्द लागू करने के लिए एवं सरकार द्वारा लागू किए गए श्रम कानून के विरोध में दर्ज किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त मंत्री शशांक शर्मा ने बताया कि अगर सरकार में मांगों को स्वीकार नहीं किया तो यह आंदोलन एक बडा स्वरूप ले लेगा। धरने में भाग लेने वालों में प्रमुख लोगों में दिनेश कुमार, राजन यादव, राहुल, पुष्पेंद्र, ज्योति कुशवाहा सुनील कुमार, मुकुल, मुकेश, सत्यवान, धर्मेंद्र, अभिजीत, अतुल पांडे, सूरज सिंह, अंजली दीक्षित, प्रमोद, अश्वनी, अरविन्द, शिव प्रसाद, पुष्पेंद्र पाल, विवेक कुमार, शिवकुमार, विशाल आदि बैंक कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन करते बैंक कर्मी।
