अटल बिहारी बाजपेयी ने देश को महाशक्ति बनने की दिशा दी – अन्नू गुप्ता

इटावा। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा और निर्णायक नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर मजबूती से स्थापित किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को महाशक्ति बनने की दिशा दी और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने विश्वनाथ सिंह इंटर कालेज लखना में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं। एसआईआर अभियान संगठन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अवैध घुसपैठियों के नाम कटवाने का कार्य पूरी निष्ठा से किया जाए।संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष कानपुर देहात राहुल अग्निहोत्री ने कहा कि देश में गठबंधन सरकार का सफल कार्यकाल पूरा कर उन्होंने यह साबित किया कि जब उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति हो, तो सभी दल एकजुट होकर कार्य कर सकते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी इकलौते नेता हैं जिन्हें चार अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने का गौरव हासिल है। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी कि कालजयी पंक्तियों का स्मरण कराया: “हार में क्या, जीत में क्या, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही, वह भी सही। हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा।” इन पंक्तियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, कृपा नारायण तिवारी, जिला मंत्री रजत चौधरी, राहुल राजपूत, ममता कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, जिला संयोजक सोशल मीडिया विमलेश शाक्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, सौरभ दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव, लखना चेयरमेन गणेश पोरवाल, बकेवर चेयरमेन सनी यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राजावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजवर्धन भदौरिया, अंकित सैनी, समीर सक्सेना, सनी शर्मा, भूरे राजावत, मंडल अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, विनोद चौहान, उदय कुशवाहा, ओम प्रताप गौर, शेखर चौहान, विमल गुप्ता, सत्यम राजपूत, अलोक गुप्ता, बृजेश शर्मा, सुरेश राजपूत सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित भाजपा नेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *