जल निगम की लापरवाही पर ग्राम प्रधानों ने जताया कड़ा रोष
(करंट विजन संवाददाता)
फफूंद (औरैया): भाग्यनगर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां विकास कार्यों की समीक्षा कर उपलब्धियां गिनाई गईं वहीं जल निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत न किए जाने को लेकर ग्राम प्रधानों का गुस्सा फूट पड़ा। बैठक के दौरान पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, बारात घर, नाली-खड़ंजा और सड़कों जैसे जनहित के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि हर गरीब को आवास और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और मुख्य मार्ग से वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। इटावा सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ने बैठक में विश्वास दिलाया कि ब्लॉक निधि के अलावा जो भी विकास कार्य शेष रह गए हैं उन्हें सांसद निधि से प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। खंड विकास अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायतों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। बैठक में विकास की चर्चा के बीच ग्राम प्रधानों ने जल निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। प्रधानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए गांवों की सड़कें खोदी गईं लेकिन काम पूरा होने के बाद उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो समस्या विकराल हो जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत संतोष तिवारी, एडीओ एसबी शिव शरण सिंह भदौरिया, एडीओ एजी हरदेश राजपूत, शिवानी गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आनंद, खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम और जल निगम के जेई रविकांत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सचिव मौजूद रहे।
