चेयरमैन ने बुजुर्गों का बढ़ाया मान
करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया)। नगर पंचायत फफूँद में ‘वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत फफूंद के चेयरमैन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने कस्बे के बुजुर्गों और गणमान्य नागरिकों को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की नींव और अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा, “बुजुर्गों के अनुभव और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग से ही आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिलती है। जीवन भर समाज की सेवा और विकास में योगदान देने वाले इन व्यक्तित्वों का सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।”चेयरमैन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र (शॉल) और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की। सम्मान पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए चेयरमैन का आभार व्यक्त किया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य रूप से रामजी मिश्रा, डॉ. अजीत दुबे, कृपा शंकर शुक्ला, डॉ. बबलू शर्मा, अन्नी तिवारी, मंगेश खान, छोटे मिस्त्री और बबलू अग्निहोत्री सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल बुजुर्गों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम बना बल्कि समाज में सद्भाव और सेवा भाव की एक नई मिसाल भी पेश की।
