देश तलवार से नहीं संविधान से चलेगा एआईएमआईएम का पैग़ाम-ए-मोहब्बत

फतेहपुर।हाल ही में ग़ाज़ियाबाद में हिंदू रक्षा दल द्वारा तलवार और फरसा बाँटे जाने की घटना ने सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया। इसी के जवाब में एआईएमआईएम ने अमन, भाईचारे और संविधान की मज़बूती का सशक्त संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
एआईएमआईएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश हथियारों से नहीं, संविधान से चलता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब,प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब एवं सेंट्रल अध्यक्ष शेख़ ताहिर सिद्दीकी साहब का एकजुट और स्पष्ट संदेश हथियार के जवाब में कलम और नफ़रत के जवाब में मोहब्बत को ज़मीन पर उतारते हुए जनपद फतेहपुर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस अभियान का नेतृत्व ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट मोहिउद्दीन फारूकी साहब एवं यूथ ज़िला अध्यक्ष क़ासिम सिद्दीकी साहब ने किया। उनके नेतृत्व में एआईएमआईएम फतेहपुर की टीम ने जनपद की लगभग सभी विधानसभाओं में पहुँचकर आवाम के बीच कलम और गुलाब भेंट कर अमन, भाईचारे और संविधान की हिफ़ाज़त का पैग़ाम दिया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी पदाधिकारी, यूथ कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने इस पहल को सामाजिक सौहार्द, लोकतांत्रिक मूल्यों और इंसानियत की मज़बूत मिसाल बताया।नेताओं ने कहा कि यह मुहिम किसी सियासी औपचारिकता का हिस्सा नहीं, बल्कि नफ़रत के माहौल में मोहब्बत फैलाने और हथियारों की सोच के सामने संविधान की ताक़त को बुलंद करने का संकल्प है। इंशाल्लाह देश अमन से चलेगा,देश संविधान से चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *