इटावा – इटावा एकता कॉलोनी में, अटल दिवस के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम , अटल गौरव सम्मान एवम कवि सम्मेलन के अवसर पर, कार्यक्रम के आयोजक जन / ब्राह्मण समाज टीम द्वारा , समाज में वकालत कार्य, युवाओ छात्रों हितों के लिए, समाज सेवा, जैसे कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, “ब्राह्मण गौरव एवम अटल गौरव सम्मान” से जिले के चर्चित एवम सक्रिय, भाजपा नेता युवा एडवोकेट/ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा को, शॉल पहनाकर, माला पहनाकर एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं श्री शर्मा ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि वह हमेशा सर्व समाज के लिए यूं ही कार्य करते रहेंगे और सदैव सबकी आम जनमानस की आवाज उठाते रहेंगे, और इस सम्मान हेतु वह पूर्ण टीम के आभारी है, पूरा अधिवक्ता एवम भाजपा परिवार सदैव हर सुख दुःख में साथ रहेगा।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक टीम में – धर्मेंद्र दुबे, श्याम चौधरी, डा सुशील सम्राट तिवारी, राम किशोर मिश्रा, रजत तिवारी, रोहित चौधरी, मेजर पांडे, पुते चौधरी, शिवाकांत दुबे, अजय मिश्रा, प्रवेश कुमार, सहित समस्त ब्राह्मण समाज आयोजक मंडल टीम के कई लोग तथा जिले में कई प्रमुख गणमान्यजन , मौजूद रहे, और भी कई प्रमुख वरिष्ठ जन का सम्मान हुआ। वहीं सम्मान समारोह में अन्य वरिष्ठ जन की उपस्थिति में – भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, सहित हर किशोर तिवारी, कृपा नारायण तिवारी, सीपू चौधरी, अवधेश चतुर्वेदी, सावित्री कठेरिया , हरनाथ सिंह, आलोक गुप्ता, संतोष चौहान, बासु चौधरी, शिवाकांत , रजत चौधरी , ऋषभ शुक्ला, सहित जिले की काफी जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। मंच का संचालन रोहित चौधरी ने किया।
सर्व समाज के हर सुख दुःख में, सदैव पूरी ताकत के साथ हमेशा रहूंगा उपस्थित – एडवोकेट आदित्य मोहन शर्मा
