फफूंद (औरैया)। जिले के नागरिकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में एक
बड़ी पहल की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब औरैया द्वारा जनवरी और फरवरी माह में चार विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को विज्ञान से जोड़ना और स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति सचेत करना है। होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है 20 जनवरी को ग्राम पंचायत बूढ़ादाना (भाग्यनगर) में ‘स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन’ पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम। 22 जनवरी को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बिधूना में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ का आयोजन। 02 फरवरी को भदसान (अजीतमल) में ‘अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता’ अभियान। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, सहार में भव्य ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कार्यक्रम। इन आयोजनों के माध्यम से समाज में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नई पीढ़ी में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा होगी। जिला प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का सीधा अवसर मिलेगा।
