व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, नो एंट्री व डायवर्जन रोड की मांग
फतेहपुर। खागा नगर क्षेत्र में बेलगाम दौड़ रहे ओवरलोड भारी वाहनों के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विगत चार दिन पूर्व नगर पंचायत कार्यालय के सामने ओवरलोड मोरम लदे ट्रक की चपेट में आकर नगर निवासी युवा व्यापारी हुकुम श्रीवास (पुत्र नरसिंह श्रीवास) की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों व नगरवासियों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो एंट्री, ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक डायवर्जन मार्ग, मृतक परिवार को उचित मुआवजा, सड़कों व फुटपाथों पर फैले ठेले व अतिक्रमण हटाने सहित कुल 6 सूत्रीय मांगें उठाईं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बीते चार महीनों में नगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है। घनी आबादी और अत्यधिक भीड़ वाले नगर मार्गों पर ओवरलोड वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान खतरे में है।वहीं बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने भी प्रशासन से जनहित में तत्काल नो एंट्री लागू करने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।इस मौके पर रितेश पाण्डेय, अनूप कौशल, इसराइल फारुकी, सुमन सिंह एडवोकेट, रामसखा द्विवेदी एडवोकेट, अनिल सिंह, महेंद्र प्रताप, अंकुर, अजय, विनय गुप्ता, सोनू, महेश, संजय मोदनवाल, राहुल, विजय सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, अधिवक्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
