शिकायत के बाद राजस्व टीम ने की जांच, अवैध कब्जे की आशंका
फतेहपुर।हसवा विकासखंड की रामपुर थरियांव ग्राम पंचायत में थरियांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां कैंटीन निर्माण को लेकर अवैध कब्जे के आरोप उठे हैं। जानकारी के अनुसार सीएचसी परिसर में कैंटीन संचालन के लिए मानव महिला स्वयं सहायता समूह को आवंटन किया गया था, लेकिन आरोप है कि समूह की अध्यक्ष द्वारा अस्पताल परिसर के बाहर पशुचर भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने राजस्व विभाग और एनएचएआई के कर्मचारियों से शिकायत की, जिसके बाद राजस्व कानूनगो तिलक दत्त मिश्र एवं क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कैंटीन का निर्माण सीएचसी की बाउंड्री से बाहर किया जा रहा है, जिससे अवैध कब्जे की आशंका और गहरा गई है। राजस्व कानूनगो तिलक दत्त मिश्र ने बताया कि अस्पताल परिसर के बाहर निर्माण कराने से संबंधित कोई लिखित आदेश उनके पास उपलब्ध नहीं है। वहीं इस संबंध में सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने बताया कि सीडीओ के आदेश पर कैंटीन का निर्माण कराया जा रहा है और शीघ्र ही आदेश की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।फिलहाल राजस्व विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है और अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
