इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर दो विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में युवाओं को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, नशा निवारण, बाल संरक्षण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रेरित किया गया। समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने छात्र छात्राओं को बाल संरक्षण और चाइल्ड हेल्पलाइन आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलवी अधिकार मित्र ऋषभ पाठक के संयोजन में बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए नशा निवारण का संदेश दिया गया और युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया। ऋषभ पाठक ने लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न वादों के निपटारे की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के के कनोजिया, उप प्रधानाचार्य राम प्रकाश, प्रवक्ता सुभाष चंद्र, विनय, जितेंद्र सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।पीएलवी अधिकार मित्र कु. नीरज के संयोजन में अशोक इंटर कॉलेज अंडावली कोकावली में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ये योजनाएं अनाथ, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य करतार सिंह किरार, प्रवक्ता राजकुमार सिंह, भगत सिंह, सहायक अध्यापक नाहर सिंह, राजेश कुमार यादव, रंजीत वर्मा, जितेंद्र कुमार सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते प्रेम कुमार शाक्य।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने किए जागरूकता कार्यक्रम
