शावेज़ नक़वी
इटावा। संत विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा में स्वामी विवेकानंद की 164 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एबीवीपी नगर इकाई द्वारा संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर प्रांत के प्रांतीय मंत्री दिनेश यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनन्द ने मुख्य अतिथि दिनेश यादव एवं सोमू जिला संगठन मंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। संगोष्ठी में एबीवीपी के नगर मंत्री संस्कार गुप्ता, प्रांत कार्यकारणी सदस्य राहुल राजपूत, कार्यकर्ता पवन दुबे, ओम कुशवाह भी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन चित्रा परिहार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के वरिष्ठ शिक्षकों नवेंदु त्रिपाठी, केशव आनंद, अनित बालियान, मुहम्मद फ़ारिक़, कीर्ति गुप्ता, प्रिया यादव का अहम योगदान रहा। स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करते डा. आनन्द।
