याकूबपुर ।चौकी के श्री राम सेवक इंटर कॉलेज, पिपरौली शिव में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।इस जागरूकता सत्र में कॉलेज की सभी छात्राएं, छात्रावास में रहने वाली छात्राएं और समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा। थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने सभी को सुरक्षा और सहायता के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
थाना प्रभारी बेला ने मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया।
