विवेकानंद सप्ताह के दूसरे दिन गायन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र दिबियापुर ।विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय, दिबियापुर में आज विवेकानंद सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर गायन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इकरार अहमद ने कहा कि गायन और निबंध जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को अपने विचारों, आत्मविश्वास और चरित्र बल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का आधार बताया है और इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को उसी दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। गायन प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. यश कुमार ने अपने संबोधन में संगीत के शैक्षिक और मानसिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगीत केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह आत्म-अभिव्यक्ति, अनुशासन और संवेदनशीलता के विकास का प्रभावी माध्यम भी है। उन्होंने छात्र, छात्राओं की सहभागिता की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार हसन ने विद्यार्थियों को गायन की बारीकियों से परिचित कराया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं । निबंध प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ रोहित गुप्ता ने निबंध लेखन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की निबंध अभिव्यक्ति का प्रमुख माध्यम है। इस अवसर पर डॉ निकिता अग्रवाल, डॉ राकेश तिवारी, डॉ शशि भूषण सिंह, डॉ महेंद्र तिवारी, डॉ गजेंद्र यादव, डॉ हिमांशु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *