इटावा। शीत लहर और घने कोहरे ने रेल यातायात को एक बार फिर बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह कोहरे, सर्द हवाओं और गलन के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई। इटावा जंक्शन पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनें रद्द रहीं और दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। लंबा इंतजार और ठंड से परेशान होकर यात्रियों को अपनी यात्रा तक रद्द करनी पड़ी। सुबह से ही प्लेटफार्म पर कोहरा छाया रहा। यात्री ठिठुरते हुए ट्रेनों के आने का इंतजार करते रहे। समय पर ट्रेनें न पहुंचने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। कई यात्रियों ने घंटों इंतजार के बाद टिकट रद्द कराकर वापस लौटना ही बेहतर समझा। सुबह कोहरे के कारण अप और डाउन दिशा की शताब्दी एक्सप्रेस, अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। डाउन दिशा की कई ट्रेनें काफी देरी से इटावा जंक्शन पहुंचीं। जिसमे पूर्वा एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, हापा स्पेशल ट्रेन, ऊंचाहार एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस, कालका मेल शामिल हैं। अप दिशा में भी हालात बेहतर नहीं रहे। गोमती एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, फफूंद आगरा पैसेंजर, ग्वालियर पैसेंजर और गोविंदपुरी अलीगढ़ सुपर फास्ट मेमू भी काफी देरी से पहुंची। कोहरे के चलते रेल यातायात पर असर जारी है और आने वाले दिनों में भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। स्टेशन पर छाया घना कोहरा।
कोहरे के चलते रेल यातायात हुआ प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, तनाम ट्रेनें देरी से पहुंची
