इटावा। सीएमएस जिला महिला अस्पताल डा. अनिल कुमार के होनहार पुत्र अपार हर्ष चंद्रा ने आईईएस में प्रथम प्रयास में ही 51वीं रैंक पाकर जनपद को गौरवान्वित किया। अजीत नगर इटावा निवासी डॉ भीमराव अम्बेडकर जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉ अनिल कुमार के पुत्र अपार हर्ष चंद्रा ने संघ लोक सेवा आयोग की आई ई एस की परीक्षा 51वी रैंक से उत्तीर्ण की। इस उपलब्धि पर सर्व धर्म लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने अपार का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महामंत्री ललित सक्सेना ने कहा कि अपार की इस सफलता से जनपद गौरवान्वित हुआ है सचिव विनीत कुमार ने कहा है कि अपार की प्रारंभिक शिक्षा तुलसी नगर स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल से हुई। वह मेधावी छात्र थे। इस अवसर पर डॉ पुष्पलता, दिलीप कुमार, नेहा गौतम, मुकेश कुमार एवं समिति ने बधाई दी। अपार को सम्मानित करते सर्वधर्म लोक कल्याण समिति के पदाधिकारी।
सर्वधर्म लोक कल्याण समिति ने किया अपार को सम्मानित
